मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कैम्प कार्यालय से समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के बैंक खातों में DBT प्रणाली के माध्यम से दिसंबर माह की पेंशन किश्त का भुगतान किया। इस अवसर पर उन्होंने 09 लाख 43 हजार 964 लाभार्थियों के खातों में कुल ₹140 करोड़ 26 लाख 97 हजार की राशि ऑनलाइन जारी की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार समाज के कमजोर वर्गों, वृद्धजनों, विधवाओं, दिव्यांगजनों एवं निराश्रितों के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पारदर्शी शासन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी प्रकार के भुगतान अब DBT प्रणाली से सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में किए जा रहे हैं, जिससे समयबद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित हुई है।
उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि 60 साल की आयु होते ही राज्य के जो लोग वृद्धावस्था पेंशन की पात्रता की श्रेणी में आ रहे हों, उनका 59 साल की आयु से ही चिन्हीकरण कर लिया जाय, ताकि पात्रता की श्रेणी में आने पर उन्हें शीघ्र पेंशन का भुगतान किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि समाज के प्रत्येक पात्र लाभार्थी को किसी भी प्रकार की कठिनाई के बिना योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि पेंशन योजनाओं के अंतर्गत कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे, इसके लिए नियमित सत्यापन एवं निगरानी की प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार जनहित की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर निदेशक,समाज कल्याण डॉ. संदीप तिवारी, अपर सचिव प्रकाश चन्द्र एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Man, yonoarcadeonline takes me back. Simple, fun games… perfect for chilling. Give it a try when you have some free minutes yonoarcadeonline
Just grabbed the slvipdownload and it’s pretty seamless. No weird glitches so far. Easy peasy. Check it out, homies slvipdownload
nn777slotjili is the real deal. The slots are poppin’ and the vibes are right. Give it a spin! Check them here: nn777slotjili