मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की है, जिससे पांचवें वेतनमान में 474% और छठवें वेतनमान में 257% महंगाई भत्ता मिलेगा। इसके साथ ही, पर्वतीय शहरों को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने और विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 39.68 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।
ख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार और राज्य सरकार के स्वायत्तशासी निकायों व उपक्रमों में पांचवां व छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर उन्हें राहत प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने इन कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की दर एक जुलाई से क्रमश: पांचवें वेतनमान में 466 प्रतिशत से बढ़ाकर 474 प्रतिशत और छठवें वेतनमान में 252 प्रतिशत से बढ़ाकर 257 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।

स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित होंगे गैरसैंण समेत पहाड़ी शहर
राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के शहर भी अब स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित होंगे। मुख्यमंत्री धामी ने इस कड़ी में प्रथम चरण में पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण नगर निगम पिथौरागढ़ व नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट (उत्तरकाशी) और नगर पंचायत गैरसैंण (ग्रीष्मकालीन राजधानी) को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।
विकास योजनाओं के लिए 39.68 करोड़ स्वीकृत
मुख्यमंत्री ने शहरी विकास विभाग के अंतर्गत 17 नगर निकायों में देवभूमि रजत जयंती पार्क के निर्माण को 13.46 करोड़, देहरादून में गंगोत्री विहार में नलकूप खनन, राईजिग-मेन समेत अन्य कार्यों के लिए 2.22 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इसके अलावा पीएम गतिशक्ति पोर्टल पर एसएएससीआई में प्रस्तावित जोन प्रथम शिवालिक नगर पंपिंग जलापूर्ति योजना के पुनर्गठन को 6.81 करोड़, अमृत 2.0 स्टेट वाटर एक्शन प्लान-2 के अंतर्गत पांच योजनाओं के लिए 3.25 करोड़, देहरादून की केंद्रीय भंडार शाखा के अंतर्गत नगरीय पेयजल योजनाओं के अघरेलू जल संयोजनों पर एएमआर वाटर मीटर लगाने को 10 करोड़ और मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत चंपावत विधानसभा क्षेत्र में बनबसा के ग्रामीण क्षेत्रों में लोनिवि की आंतरिक 10 किमी सड़कों के सुधारीकरण को 3.94 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

Yo 3389bet is a site with lots of options, i gave it a shot, good luck all, check em out! 3389bet
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Jlph5. Honestly, not bad! An easy platform to start with. Has some pretty fun slots as well, come check it out for real jlph5
Yo, check out xsmega! Heard they got some sweet deals and games. I’m gonna go see what the hype is about. Maybe I’ll win big! See for yourself at xsmega
Xosokh, huh? Sounds kinda cool. Anyone else tried it out? Hoping it’s legit and not some kinda scam. Might test my luck and see where it takes me at xosokh