देहरादून नगर निगम के 27वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने ₹46 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.. - सच की आवाज

देहरादून नगर निगम के 27वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने ₹46 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया..

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नगर निगम के 27वें स्थापना दिवस समारोह में प्रतिभाग करते हुए लगभग ₹46 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि पिछले 27 वर्षों में नगर निगम ने नागरिक सुविधाओं के विस्तार और आधुनिक शहरी प्रबंधन को मजबूत करते हुए देहरादून को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित शहर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।



मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थापना दिवस जहां उपलब्धियों के उत्सव का अवसर है, वहीं भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए विकास को धरातल पर उतारने का संकल्प लेने का भी समय है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में शहरी विकास को नई दिशा मिली है, जिसमें अमृत मिशन, स्मार्ट सिटी मिशन, खुले में शौच मुक्त अभियान, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाएँ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार देहरादून को एक आधुनिक शहर के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि शहर में ₹1400 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। ठोस कचरा प्रबंधन के लिए आधुनिक Mechanized Transfer Station, कूड़ा वाहनों की Real-Time Monitoring के लिए ICCC की स्थापना, तथा शहर में 35 नए पार्कों का निर्माण इसी दिशा में बड़े कदम हैं।

उन्होंने बताया कि केदारपुरम में योगा थीम पर आधारित शहर के सबसे बड़े पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जबकि वीर सैनिकों के सम्मान में विशेष स्मृति पार्कों के माध्यम से 50 हजार वर्ग मीटर से अधिक हरित क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। शहर की नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए ‘Renew Rispana’ अभियान भी संचालित किया जा रहा है।



मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए शहर में 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है, जबकि निजी ई-वाहनों के लिए 11 चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप देहरादून ने नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देशभर में 19वाँ स्थान, जबकि राष्ट्रीय स्वच्छता रैंकिंग में 62वाँ स्थान प्राप्त किया है।

उन्होंने बताया कि शहर में विभिन्न स्थानों पर भूमिगत पार्किंग निर्माण कार्य प्रगति पर है और ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए रिस्पना और बिंदाल नदियों के ऊपर Elevated Road का निर्माण प्रस्तावित है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने नगर निगम के उत्कृष्ट कार्मिकों को सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर मेयर सौरभ थपलियाल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक खजान दास, विनोद चमोली, उमेश शर्मा काऊ, नगरायुक्त नमामि बंसल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं पार्षद मौजूद रहे।

5 thoughts on “देहरादून नगर निगम के 27वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने ₹46 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया..

  1. 8dayssoda, eh? Sounds a bit different. Had a quick look and the interface is pretty slick. Might be worth a look if you’re bored of the same old stuff. Worth a go here: 8dayssoda

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *