देहरादून से 250 KM दूर पहाड़ के स्कूल में बच्चों की विज्ञान/समाजिक विज्ञान/गणित की अद्भुत प्रदर्शनी: DBCA Sankla - सच की आवाज

देहरादून से 250 KM दूर पहाड़ के स्कूल में बच्चों की विज्ञान/समाजिक विज्ञान/गणित की अद्भुत प्रदर्शनी: DBCA Sankla

Dev Bhumi Children Academy, Sankala Rudraprayag

जहां आज के समय में देहरादून के माने जाने स्कूल में पड़ने के बाद भी बच्चों में हुनर की कमी रह जाती है वहां उत्तराखंड के एक स्कूल जो देहरादून से लगभग 250 KM दूर रुद्रप्रयाग जिले के जखोली ब्लाक में स्थित है, इस स्कूल के बच्चों की Science/S. Science और Maths की प्रदर्शनी और मॉडल्स को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह जायेगा ,

जिस तरह से उत्तराखंड के गांवो में पलायन हो रहा है, और गांव के गांव खाली होते जा रहे हैं, उसके बावजूद “राजेश्वरी करुणा देवभूमि चिल्ड्रन एकेडमी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सांकला” की इस तरह की मेहनत और लगन को देखकर हर कोई उत्तराखंडी गोरवान्वित महसूस करेगा.

सोमवार दिनांक 18-12-2023 को विद्यालय- राजेश्वरी करुणा देवभूमि चिल्ड्रन एकेडमी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांकला जखोली, रुद्रप्रयाग में विज्ञान /सामाजिक विज्ञान/गणित  विषयों की प्रदर्शनी आयोजित  की गयी, जिसमें छात्र  -छात्राओं के द्वारा निर्मित किये गये विभिन्न प्रकरणों के मॉडलों पर अपने विचार अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किये|

विद्यालय प्रदर्शनी में समस्त अभिभावकों द्वारा बढ़ -चढ़ कर प्रतिभाग किया गया एवं छात्रों के द्वारा दी गयी प्रदर्शनी को जमकर सराहा, प्रदर्शनी का उदघाटन विद्यालय के प्रबंधक महोदय श्री चंडी प्रसाद चमोली जी द्वारा किया गया|

 

 

science maths and social science exibition in dev bhumi children academy sankla rudrprayag