मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को आईएसबीटी में गंदगी देखकर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने आईएसबीटी का यह हाल देखकर अधिकारियों को आईना दिखाने के लिए खुद ही झाड़ू उठाई और सफाई करने लगे। मुख्यमंत्री आईएसबीटी के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। उन्होंने यह हाल देखकर अधिकारियों से दो टूक कहा कि अगली बार आऊंगा तो व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलनी चाहिए। इसके बाद मुख्यमंत्री बस में बैठे और आईएसबीटी की व्यवस्थाओं के संबंध में सुझाव मांगे।

सचिवालय से निकलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सीधे आईएसबीटी पहुंचे थे। उन्हें अचानक देखकर अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति बन गई। मुख्यमंत्री ने इसके बाद वहां एक-एक कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेना शुरू किया। यात्री सुविधा, संचालन व्यवस्था और प्रबंधन की बारीकियों को समझने के बाद जब उन्होंने परिसर का दौरा किया तो वहां गंदगी पसरी देख मुख्यमंत्री नाराज हो गए।
खुद झाड़ू लेकर सफाई की
सीएम ने सफाई कर्मचारी को वहां बुलाया और खुद उससे झाड़ू लेकर सफाई करने लगे। इसके बाद उन्होंने एमडीडीए के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सफाई सिर्फ कागजों पर नहीं बल्कि जमीन पर दिखाई देनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने एमडीडीए और परिवहन विभाग के अधिकारियों को परिसर में नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निर्देशित किया कि हर स्थान पर स्वच्छता संबंधी सूचना पट्ट लगाए जाएं।
कड़े शब्दों में जताई नाराजगी
यात्रियों को प्रदूषण, कचरा और धूल मुक्त वातावरण मिले इसके लिए प्रबंधन का प्रयास रहना चाहिए। उन्होंने उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी को विशेष रूप से निर्देशित किया कि स्वच्छता और प्रबंधन व्यवस्था सुधारने के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाए। इसके बाद इसे क्रियान्वित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने कड़े शब्दों में अधिकारियों से कहा कि अगली बार जब आऊंगा तो साफ सफाई दुरुस्त मिलनी चाहिए। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जल्द शुरू होगा प्रदेशव्यापी स्वच्छता अभियान
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड एक प्रमुख पर्यटन व तीर्थ राज्य है। यहां प्रतिवर्ष करोड़ों की संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और अन्य परिवहन केंद्रों पर उच्च स्तरीय स्वच्छता व्यवस्था प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए जल्द ही अब प्रदेशव्यापी स्वच्छता अभियान शुरू किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसकी भी एक कार्ययोजना जल्द तैयार की जाए।
बस में बैठकर यात्रियों से पूछा, कैसी हैं उत्तराखंड की बसें
मुख्यमंत्री आईएसबीटी प्लेटफार्म पर खड़ी एक बस में बैठ गए। उन्होंने बस में बैठे यात्रियों से पूछा कि उन्हें उत्तराखंड की बसें कैसी लगती हैं और इनमें यात्रा का कैसा अनुभव रहता है। यात्रियों ने सकरात्मक उत्तर दिया तो इसके बाद मुख्यमंत्री ने उनसे सुधार के सुझाव भी मांगे। उन्होंने यात्रियों से समस्याओं के बारे में भी पूछा।
Downloaded the z8slotapp the other day. Runs smooth on my phone and lots of slots to choose. Good way to kill some time on commute. You should totally try z8slotapp
Heard about Jojobet5669 before and it seems alright. If you’re looking for an online casino, might be worth a shot! Check it out jojobet5669. You might find what you were after.
98winvkugzj can be alright if you’re looking for somewhere different . Always worth investigating, who knows what will turn up! See for yourself 98winvkugzj.
Having issues logging into the TC Lottery? That sounds like a proper headache. Wish you luck getting out of this pickle. If it fails, hit up the page tclotteryloginproblem