डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, ऐ० डी० एम० चमोली द्वारा किया गया उद्घाटन इस प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, क्रिकेट, टेबल टेनिस, शतरंज, बैडमिंटन एवं भारत्तोलन जैसे इंडोर तथा आउटडोर खेलों का आयोजन किया जाना है। इस प्रतियोगिता में संस्थान के चार सदनों (अग्नि, नीर, वायु, पृथ्वी) के 150 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाग किया जाना है, प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक डॉ संजीव नैथानी द्वारा मुख्य अतिथि का गुलदस्ता भेंट कर तथा शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए ए० डी० एम०, डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि खेल युवाओं के मानसिक और शारारिक विकास के लिए बेहद जरुरी है। उन्होंने कहा कि जब इस संस्थान के विद्यार्थी अपनी शिक्षा पूर्ण कर अलग अलग क्षेत्रों में जायेंगे, वहां इस तरह के आयोजनों से विकसित बौद्धिक मानसिक एवं शाररिक क्षमताओं से हुए विकास का इस्तेमाल कर अपने जीवन को नयी दिशा देने में सहायक रहेंगे। इस मौके पर संस्थान के निदेशक महोदय ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो व्यक्ति उत्साह से भरा, कृतज्ञ एवं पराक्रमी हो उसे जीवन में हर सफलता प्राप्त होती है। इस अवसर पर मंच का संचालन विद्युत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अभिषेक चौहान द्वारा किया गया, जहाँ संस्थान के खेल अधिकारी जगनंदन नेगी द्वारा तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओ का विस्तृत विवरण दिया गया, कार्यक्रम की अगली श्रंखला में संस्थान के डीन छात्र कल्याण श्री अरुण नेगी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता का आगाज अग्नि एवं पृथ्वी सदन के बीच हुए वॉलीबॉल मैच के रूप में हुई, जिसकी शुरुवात ए० डी० एम० तथा निदेशक द्वारा बॉल टॉस से की गयी। इस स्पर्धा में पृथ्वी सदन द्वारा जीत दर्ज की गयी, दूसरी ओर संस्थान के शिक्षको एवं कर्मचारियों के बीच एक क्रिकेट मैच खेला गया जिसमे शिक्षको की टीम द्वारा निर्धारित 12 ओवर में 79 रनों का लक्ष्य दिया गया, इस रोमांचक मुकाबले में कर्मचारियों की टीम द्वारा जीत दर्ज की गयी । इस अवसर पर मैदान परिसर में सभी डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

посмотреть на этом сайте https://kra46att.at
Главная https://kra48at.at/
узнать больше https://kra47at.at/
узнать vodkabet новый сайт
top article https://web-breadwallet.com
official source jaxx wallet online
important site https://defi-money.cc
Read Full Report https://yieldfi.pro/
Смотреть здесь водкабет
Смотреть здесь кракен маркет