अल्मोड़ा में सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। हेमवती नंदन बहुगुणा खेल स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में कुमाऊं मंडल के बागेश्वर, चम्पावत, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ की टीमें भाग ले रही हैं। बॉक्सिंग, फुटबॉल, बैडमिंटन और क्रिकेट जैसे खेलों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।
सांसद खेल महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेमवती नंदन बहुगुणा खेल स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर खेल प्रेमियों और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। स्टेडियम में उत्साह और खेल भावना का माहौल देखने को मिला।
सांसद खेल महोत्सव में कुमाऊं मंडल के विभिन्न जनपदों बागेश्वर, चम्पावत, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिताओं के तहत बॉक्सिंग, फुटबॉल, बैडमिंटन और क्रिकेट जैसे खेलों का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
सीएम ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण माध्यम हैं और राज्य सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे आयोजनों से ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है।
खेल संस्कृति को नई दिशा मिलने की उम्मीद
कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, खेल संघों के पदाधिकारी, अधिकारीगण और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से क्षेत्र में खेल संस्कृति को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
खेलों से विकसित भारत की दिशा में आगे बढ़ रहा देश: सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर विकसित भारत की ओर अग्रसर है और खेल इस परिवर्तन का महत्वपूर्ण माध्यम बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव ग्रामीण क्षेत्रों से खेल प्रतिभाओं को खोजने और उन्हें आगे बढ़ाने का सशक्त मंच है। यह आयोजन युवाओं को नशे से दूर रखकर नशामुक्त समाज के संकल्प को पूरा करने में भी सहायक सिद्ध होगा।
खेल प्रतियोगिताओं में भारत का तिरंगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज दुनिया का कोई ऐसा देश नहीं है, जहां खेल प्रतियोगिताओं में भारत का तिरंगा न लहराया हो। पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं को भी खेलों में समान अवसर दिए जा रहे हैं। भारतीय राष्ट्रीय खेलों में 103 पदक जीतकर खिलाड़ियों ने इतिहास रचा है और भारत को खेल भूमि के रूप में स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि देश और प्रदेश में विश्वस्तरीय खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जा रहा है, जिससे अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन संभव हो रहा है।
राज्य सरकार स्पोर्ट्स लिगेसी प्लान लागू कर रही
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार स्पोर्ट्स लिगेसी प्लान लागू कर रही है, जिसके तहत 23 खेल अकादमियों की स्थापना की जाएगी। इन अकादमियों में 920 विश्वस्तरीय एथलीटों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय तथा लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज खोले जा रहे हैं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के जाल के विस्तार और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा, जिलाध्यक्ष महेश नयाल, जागेश्वर विधायक मदन मेहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमा गैड़ा सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।
सीएम की घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने स्टेडियम परिसर में बिना पानी हाई एल्टीट्यूड इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण, खिलाड़ियों के लिए छात्रावास, हॉकी हेतु आर्टिफिशियल टर्फ मैदान, 200 सोलर लाइट, एचएनबी खेल स्टेडियम में 50 बेड का छात्रावास, अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बैडमिंटन कोर्ट तथा हैंडबॉल कोर्ट निर्माण की घोषणा की।

Hey hey! Gamef88, eh? Worth a peek if you wanna try something different. Jump on over to gamef88
**wildgut**
wildgut is a precision-crafted nutritional blend designed to nurture your dogs digestive tract.
**biodentex**
biodentex is a dentist-endorsed oral wellness blend crafted to help fortify gums, defend enamel, and keep your breath consistently fresh.
**prostadine**
prostadine concerns can disrupt everyday rhythm with steady discomfort, fueling frustration and a constant hunt for dependable relief.
**mitolyn**
mitolyn is a plant-forward blend formulated to awaken metabolic efficiency and support steady, sustainable weight management.
Joined the Win444 Telegram channel. Fingers crossed for some hot tips and winning strategies! Seems like a good community. Get in on the action at win444telegram.
Heard good things about Tez888 Casino, so I’m giving it a shot. The games selection looks awesome. Wish me luck, guys! Check it out at tez888 casino.
Ready to play some Rummy! Just logged into RummyJungle. Let’s see if I can beat my friends and stack up some chips. Login at rummyjungleelogin.