SBI E-Mudra Loan: बिना दस्तावेज के मिलेगा 50 हजार का लोन, ऐसे करें आवेदन. - सच की आवाज

SBI E-Mudra Loan: बिना दस्तावेज के मिलेगा 50 हजार का लोन, ऐसे करें आवेदन.

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अब बिना किसी दस्तावेज के आधार पर 50 हजार रूपए तक ऋण राशि देने की सुविधा प्रदान कर रहा है। SBI देश के उन सभी नागरिकों को ऋण राशि देने की सुविधा प्रदान करेगा जो लघु व्यवसाय करने वाले है। नागरिक बिना बैंक शाखा गए हुए अब ऑनलाइन प्रणाली के तहत 50 हजार ऋण राशि के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते है। केंद्र सरकार के माध्यम से यह योजना कारोबारियों को व्यापार बढ़ाने के उद्देश्य से ई-मुद्रा लोन योजना को शुरू किया गया है। SBI मुद्रा लोन का उपयोग नागरिक विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक कार्यों को पूरा करने के लिए कर सकते है।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ई-मुद्रा लोन योजना

पीएम नरेंद्र मोदी जी के द्वारा इस योजना की घोषणा की गयी है। युवा नागरिक यदि कम पूंजी में अपना कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो वह SBI E-Mudra Loan हेतु अप्लाई कर सकते है। साथ ही वह नागरिक भी आवेदन कर सकते है जो अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए लोन लेना चाहते है। ऋण राशि आवेदन करने हेतु emudra.sbi.co.in की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से लाभार्थी नागरिक बिना किसी समस्या के आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गयी है।

SBI E-Mudra Loan हेतु आवेदन पात्रता

  • आवेदक लघु (माइक्रो) उद्यमी होना चाहिए।
  • आवेदक व्यक्ति SBI का कम से कम 6 माह पुराना चालू/बचत खाताधारक होना चाहिए।
  • अधिकतम ऋण अवधि – 5 वर्ष
  • योजना के अंतर्गत व्यक्ति अधिकतम 1 लाख रूपए तक की ऋण राशि प्राप्त कर सकते है।
  • 50 हजार रूपए तक की तत्काल ऋण राशि लेने के लिए उपलब्धता
  • यदि व्यक्ति 50 हजार से अधिक ऋण राशि प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें औपचारिकताएं पूरी करने के हेतु बैंक शाखा में विजिट करना होगा।

SBI E-Mudra Loan आवेदन के लिए अपेक्षित दस्तावेज

  • व्यवसाय का प्रमाण (नाम आरंभ तिथि और पता)
  • आवेदक व्यक्ति का बैंक अकाउंट ऋण राशि हेतु बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
  •  बचत/चालू खाता संख्या तथा शाखा विवरण
  • जाति हेतु अल्पसंख्यक ,एसटी ,एससी, ओबीसी एवं सामान्य वर्ग होना आवश्यक है।
  • अपलोड के लिए व्यक्ति को GST और उद्योग आधार होना आवश्यक है।
  • व्यवसाय रजिस्ट्रेशन प्रमाण

    SBI E-Mudra Loan हेतु आवेदन पात्रता

    • आवेदक लघु (माइक्रो) उद्यमी होना चाहिए।
    • आवेदक व्यक्ति SBI का कम से कम 6 माह पुराना चालू/बचत खाताधारक होना चाहिए।
    • अधिकतम ऋण अवधि – 5 वर्ष
    • योजना के अंतर्गत व्यक्ति अधिकतम 1 लाख रूपए तक की ऋण राशि प्राप्त कर सकते है।
    • 50 हजार रूपए तक की तत्काल ऋण राशि लेने के लिए उपलब्धता
    • यदि व्यक्ति 50 हजार से अधिक ऋण राशि प्राप्त करना चाहते है तो उन्हें औपचारिकताएं पूरी करने के हेतु बैंक शाखा में विजिट करना होगा।

    SBI E-Mudra Loan आवेदन के लिए अपेक्षित दस्तावेज

    • व्यवसाय का प्रमाण (नाम आरंभ तिथि और पता)
    • आवेदक व्यक्ति का बैंक अकाउंट ऋण राशि हेतु बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
    •  बचत/चालू खाता संख्या तथा शाखा विवरण
    • जाति हेतु अल्पसंख्यक ,एसटी ,एससी, ओबीसी एवं सामान्य वर्ग होना आवश्यक है।
    • अपलोड के लिए व्यक्ति को GST और उद्योग आधार होना आवश्यक है।
    • व्यवसाय रजिस्ट्रेशन प्रमाण

7 thoughts on “SBI E-Mudra Loan: बिना दस्तावेज के मिलेगा 50 हजार का लोन, ऐसे करें आवेदन.

  1. Amazing! This blog looks just like my old one! It’s on a entirely different subject but it has pretty much the same layout and design. Great choice of colors!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *