पुष्‍कर सिंह धामी और योगी आदित्‍यनाथ की जुगलबंदी उत्तराखंड को आ रही रास, लेकिन कांग्रेस में महसूस हो रही हार की कसक - सच की आवाज

पुष्‍कर सिंह धामी और योगी आदित्‍यनाथ की जुगलबंदी उत्तराखंड को आ रही रास, लेकिन कांग्रेस में महसूस हो रही हार की कसक

बड़े भाई और छोटे भाई की जुगलबंदी उत्तराखंड को रास आ रही है। अलग राज्य बनने के 21 वर्ष बाद ही सही, उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश से उसका हक मिल रहा है। हाल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिनी प्रवास पर उत्तराखंड आए। योगी मूल रूप से उत्तराखंड के ही हैं। पौड़ी जिले के अपने पंचूर गांव में दो दिन रहे और फिर हरिद्वार में परिसंपत्तियों के हस्तांतरण की कड़ी में होटल अलकनंदा उत्तराखंड को सौंप गए।
इस प्रवास के दौरान उन्हें और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बड़े भाई, छोटे भाई का विशेषण मिला। भाजपा ने परिसंपत्तियों पर अधिकार मिलने को उपलब्धि बताया, तो भला कांग्रेस कैसे चुप रह जाती। उठा दिए सवाल इस पर भी। वैसे, इसमें कांग्रेस की कसक अधिक महसूस हुई। उत्तर प्रदेश से वर्षों पहले सत्ता से विदाई हो चुकी, अब उत्तराखंड में भी ऐसा ही होता दिख रहा है।

अब चम्पावत के चुनाव पर टिकी सबकी नजर:
चम्पावत विधानसभा सीट के उप चुनाव के लिए मैदान सज गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा चुनाव हार गए थे, तो उनके लिए कैलाश गहतोड़ी ने सीट खाली की। उधर, कांग्रेस ने दावा तो जोर-शोर से किया कि मुख्यमंत्री धामी को वाकओवर कतई नहीं दिया जाएगा, लेकिन हालिया विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी हेमेश खर्कवाल ने तीन महीने के भीतर फिर चुनाव लडऩे में कोई रुचि दिखाई ही नहीं।
इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के कुछ कथित शुभचिंतकों ने सुझाव दे डाला कि मुख्यमंत्री को पूर्व मुख्यमंत्री रावत ही टक्कर दे सकते हैं। कुछ भाजपाई भी रावत को चुनौती देने में पीछे नहीं रहे। यह अलग बात है कि रावत जैसे राजनीतिक धुरंधर ने इस ओर कतई कान नहीं दिए। कांग्रेस ने अब नए चेहरे के रूप में निर्मला गहतोड़ी पर दांव खेला है। अब सबकी नजर इस पर टिकी है कि चुनावी मुकाबला नजदीकी होगा या फिर एकतरफा।

तुम्हारा पिता भी वक्त का मारा हुआ है:
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तराखंड के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हैं, जो इंटरनेट मीडिया का भरपूर इस्तेमाल कर प्रतिद्वंद्वियों पर हमला करते हैं, लेकिन इस बार बेटे ने ही पिता को निशाने पर ले लिया। हरीश रावत के पुत्र आनंद रावत ने अपनी इंटरनेट मीडिया पोस्ट में नेताओं पर जन्मदिन की बधाई और शोक संवेदना व्यक्त करने में व्यस्त रहने को लेकर तंज कसा, तो अपने पिता को भी नहीं बख्शा।
आनंद ने युवाओं के कौशल विकास और रोजगार को लेकर अपनी बात रखी और साथ ही सवाल दागा कि यह सब करेगा कौन। अपने पिता सहित कई नेताओं के नामों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कटाक्ष किया कि इनकी इंटरनेट मीडिया पोस्ट बधाई और शोक संदेश से संबंधित ही होगी, लेकिन राज्य के चिंतन पर कुछ नहीं मिलेगा। हरीश रावत की तरफ से जो जवाब आया, वह भी दिलचस्प है, तुम्हारा पिता भी वक्त का मारा हुआ है।

इन्हें तो अब आप ही अच्छे लगने लगे:
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया। पार्टी संगठन के बड़े पदों पर रहे और विधानसभा चुनाव लड़ चुके बिष्ट ने इसका जो कारण बताया, उसका लब्बोलुआब यह रहा कि इतनी बुरी गत बनने के बाद भी नेताओं ने सबक नहीं लिया। बात तो सही है, लेकिन कांग्रेस छोडऩे के चंद घंटों बाद नेताजी दिल्ली पहुंचे और बेटे समेत आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।

कांग्रेस ने हालिया चुनाव में सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारे और 19 पर जीत दर्ज की। आप सभी 70 सीटों पर ताकत आजमाने उतरी, मगर एक भी सीट हासिल करने में नाकामयाब रही। इसके बावजूद कांग्रेस के एक नेता ने आप की शरण ली तो समझा जा सकता है कि कांग्रेस के भविष्य को लेकर पार्टी के नेता किस कदर अनिश्चय में हैं। उन्हें कांग्रेस में भविष्य नहीं दिखता और आप इसका विकल्प नजर आने लगी है।

24 thoughts on “पुष्‍कर सिंह धामी और योगी आदित्‍यनाथ की जुगलबंदी उत्तराखंड को आ रही रास, लेकिन कांग्रेस में महसूस हो रही हार की कसक

  1. I woukd lile tto thank you for the efforts you’ve putt
    in writng this website. I really holpe to see the sae high-grade
    bblog posts rom yoou in the futyre ass well. In truth, your creative
    writing abilities haas innspired me too get my owwn bloig now 😉

  2. magnificent issues altogether, you just recewived a emblem nnew reader.
    Whaat woulld yyou suggest about you publish that yyou juet
    mawde spme days in thee past? Anyy certain?

  3. Heya! I understand this is kind of off-topic but I needed to ask. Does operating a well-established website like yours require a lot of work? I am completely new to writing a blog however I do write in my journal daily. I’d like to start a blog so I will be able to share my personal experience and feelings online. Please let me know if you have any suggestions or tips for brand new aspiring bloggers. Thankyou!
    накрутка просмотров в Телеграм канал бесплатно онлайн

  4. Norma ISO 10816
    Sistemas de ajuste: clave para el operación fluido y eficiente de las equipos.

    En el campo de la tecnología contemporánea, donde la productividad y la estabilidad del aparato son de suma significancia, los dispositivos de calibración desempeñan un función crucial. Estos equipos adaptados están creados para calibrar y asegurar elementos móviles, ya sea en herramientas industrial, automóviles de desplazamiento o incluso en dispositivos domésticos.

    Para los especialistas en conservación de sistemas y los especialistas, utilizar con sistemas de balanceo es crucial para asegurar el rendimiento estable y confiable de cualquier dispositivo rotativo. Gracias a estas opciones tecnológicas avanzadas, es posible reducir notablemente las vibraciones, el ruido y la presión sobre los rodamientos, mejorando la duración de piezas caros.

    De igual manera significativo es el papel que cumplen los aparatos de equilibrado en la atención al cliente. El soporte profesional y el mantenimiento continuo aplicando estos dispositivos posibilitan ofrecer soluciones de óptima estándar, elevando la bienestar de los consumidores.

    Para los dueños de emprendimientos, la contribución en unidades de calibración y detectores puede ser esencial para incrementar la eficiencia y desempeño de sus equipos. Esto es particularmente significativo para los emprendedores que dirigen pequeñas y modestas organizaciones, donde cada elemento importa.

    También, los sistemas de calibración tienen una vasta utilización en el ámbito de la prevención y el monitoreo de nivel. Habilitan detectar posibles problemas, evitando intervenciones onerosas y problemas a los equipos. Incluso, los indicadores extraídos de estos equipos pueden utilizarse para optimizar sistemas y mejorar la presencia en buscadores de exploración.

    Las zonas de utilización de los sistemas de calibración incluyen variadas ramas, desde la elaboración de transporte personal hasta el seguimiento de la naturaleza. No afecta si se trata de extensas elaboraciones manufactureras o reducidos talleres domésticos, los sistemas de ajuste son fundamentales para proteger un desempeño efectivo y sin riesgo de detenciones.

  5. Backlinks Blogs and Comments, SEO promotion, site top, indexing, links
    Backlinks of your site on discussion boards, sections, threads.

    Backlinks – three steps

    Step 1 – Standard external links.

    Stage 2 – Links via 301 redirects from highly reliable sites with PageRank PR 9–10, for example –

    Stage 3 – Listing on SEO analysis platforms –

    The key benefit of link analysis platforms is that they display the Google search engine a site map, which is essential!

    Note for the third stage – only the homepage of the site is added to analyzers, other pages cannot be included.

    I execute all phases step by step, resulting in 10,000–20,000 inbound links from the three stages.

    This linking tactic is most effective.

    Demonstration of submission on analyzer sites via a TXT file.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *